एसीबी ने साइबर क्राइम सिरसा हरियाणा की टीम को छह लाख रुपये की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ पकड़ा
- Admin Admin
- Dec 21, 2025

जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना साइबर क्राइम सिरसा हरियाणा के उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं पुलिस स्टाफ के अन्य सदस्यों को छह लाख रुपये की अवैध राशि सहित पकडा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो में गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई कि हरियाणा पुलिस का स्टाफ हरियाणा में दर्ज साइबर क्राइम के मुकदमे के अनुसंधान एवं आरोपियों की तलाश के लिए आये हुये है एवं प्रकरण में संदिग्ध लोगों को डरा धमकाकर अवैध रूप से रिश्वत राशि प्राप्त कर वाहन संख्या एचआर 24 जीवी 2222 से हरियाणा जा रहे है।
जिस पर एसीबी अजमेर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुये जिला डीडवाना-कुचामन में पुलिस थाना कुचामन सिटी के क्षेत्र त्रिशिंगिंया में आकस्मिक चैकिंग की गई और पुलिस थाना साइबर क्राइम सिरसा हरियाणा के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार व पुलिस स्टाफ के अन्य सदस्यों को वाहन संख्या एचआर 24 जीबी 2222 में 6 लाख रुपये की अवैध संदिग्ध रिश्वत राशि सहित परिवहन करते हुए पकडा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



