कुल्लू में इस साल की सबसे बड़ी हेरोइन बरामद, भुंतर पुलिस ने दो तस्कर किए गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
कुल्लू, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला कुल्लू के थाना भुंतर क्षेत्र में पुलिस ने इस वर्ष की प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन (चिट्टा) की खेप बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय युवक सहित पंजाब के लुधियाना निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई वीरवार को उस समय सामने आई, जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि छोटा भुईन क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरा व्यक्ति नशे की खेप के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर डीएसपी राजेश की विशेष देखरेख में भुंतर पुलिस टीम ने होटल के कमरे में दबिश दी, जहां दो व्यक्ति मौजूद पाए गए।
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 104 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निस्विल शर्मा (32) पुत्र प्रेम चंद, निवासी गांव पारला भुंतर, डाकघर व तहसील भुंतर, जिला कुल्लू तथा शिव कुमार (32) पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी मकान नंबर 75, गंमती निच्ची, डाकघर रामगढ़, तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कौशल ने बताया कि बरामद नशे के स्रोत, सप्लाई चेन और नेटवर्क की पहचान के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह



