शिमला, 23 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में पत्नी को बचाने के लिए सतलुज नदी में कूदे युवक का शव 26 दिन बाद बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार सतलुज नदी से सनावगी के समीप सोमवार को एक शव मिला। शव की शिनाख्त दूनी चंद (34) पुत्र बलदेव चंद निवासी गांव बतलाबाड़ी, तहसील करसोग, जिला मंडी के रूप में हुई है। दूनी चंद 26 नवंबर को बैहना के समीप अपनी पत्नी सोनिया को बचाने के लिए सतलुज नदी में कूद गया था। इसके बाद वह लापता हो गया था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कुमारसैन में पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रकार का शक या संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने पूरे मामले में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
इस घटना में डूबी पत्नी सोनिया (27) का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बता दें कि यह हादसा 26 नवंबर को कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बैहनाघाट–माहोली पुल के पास हुआ था। दूनी चंद और उसकी पत्नी सोनिया आनी बाजार में किराए के कमरे में रहते थे। मामले के अनुसार दूनी चंद स्थानीय स्तर पर एक सैलून में काम करता था। घटना से एक रात पहले पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। अगली सुबह सोनिया अचानक घर से निकल गई और सतलुज नदी की ओर चली गई। दूनी चंद ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सोनिया के नदी में कूदते ही वह भी पत्नी को बचाने के लिए नदी में कूद गया। मौके से सोनिया का दुपट्टा और दूनी चंद का मोबाइल फोन बरामद हुआ था। तब से दोनों की तलाश जारी थी, जिसमें अब 26 दिन बाद दूनी चंद का शव बरामद हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



