डमटाल में चिट्टे के साथ महिला तस्कर क़ाबू

धर्मशाला, 17 दिसंबर (हि.स.)।

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत डमटाल में पुलिस ने एक महिला तस्कर को चिट्टे के साथ धर दबोचा है। आरोपी महिला पंजाब के जालंधर की रहने वाली है।

पुलिस थाना डमटाल के अधीन पुलिस टीम ने हिल टॉप मन्दिर के समीप गश्त के दौरान गुरप्रीत कौर उर्फ गोगा पत्नी मलकीत निवासी गांव सांगोवाल डाकखाना विलगा तहसील फिल्लौर जिला जालधंर पंजाब से 10.49 ग्राम हैरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपिता के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आरोपिता को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया