दो जगह 23.920 ग्राम चिट्टा बरामद, चार गिरफ्तार

शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिला में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिट्टे के दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में कुल 23.920 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है।

पहले मामले में गुरूवार को पुलिस थाना सदर शिमला की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा नगर क्षेत्र में कार्रवाई की।कृष्णा नगर में दो युवकों अंकुश उर्फ सुधामा (29 वर्ष) और प्रवीण चौहान (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 6.360 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस संबंध में थाना सदर शिमला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरे मामले में डिटेक्शन सेल और पुलिस थाना ठियोग की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस के एक संदिग्ध आरोपी के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई गांव जनोटी, डाकघर धमांदरी, तहसील ठियोग, जिला शिमला निवासी सुनील उर्फ सोनू (38 वर्ष) के घर पर की गई। तलाशी के दौरान उसके घर से 17.560 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मौके पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दोनों मामलों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा