शिमला में चिट्टा के साथ युवती सहित दो गिरफ्तार

शिमला, 28 दिसंबर (हि.स.)। नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) के साथ एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला शनिवार देर रात उस समय दर्ज किया गया, जब एसआई पुनीत कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान सृष्टि माता मंदिर के पास एक वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन नंबर एचपी-01ए-7733 से कुल 10.670 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी निवासी राकेश कुमार (47) और शिमला जिला के ठियोग निवासी स्मृति शर्मा (22) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को चिट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

बालूगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा