जुंगा के पुराने महल में आग से मंदिर क्षतिग्रस्त, एफआईआर

शिमला, 09 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के ढली थाना अंतर्गत जुंगा क्षेत्र में एक पुराने महल में बीते बुधवार को आग लगने की घटना में महल के भीतर बने पारिवारिक देवी-देवता के मंदिर को नुकसान पहुंचा है। इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला ढली थाना में दर्ज किया गया है। शिकायत जुंगा के ओल्ड जुंगा स्थित पैलेस चौरी निवासी खुश विक्रम सेन ने दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका एक पुराना महल ओल्ड जुंगा में स्थित है, जिसकी दूसरी मंजिल पर उनके परिवार की आराध्य देवी का मंदिर बना हुआ है। मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां और पूजा की सामग्री रखी गई है। यहां हर छह महीने में एक बार पुजारी पूजा करता है, जबकि बाकी समय मंदिर बंद रहता है। पूरा महल पत्थर और लकड़ी से बना हुआ है।

खुश विक्रम सेन के अनुसार 7 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे उनकी मां विजय ज्योति सेन ने फोन कर उन्हें बताया कि ओल्ड जुंगा स्थित पुराने महल में आग लग गई है और उन्हें तुरंत वहां पहुंचने को कहा। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि महल का वह हिस्सा। इसमें पारिवारिक मंदिर स्थित है और वह आग की चपेट में था। उस समय स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद थे।

शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर महल और मंदिर को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग लगाई है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा