बैंक के पूर्व एमडी सहित नौ पर केस दर्ज, ऊना पुलिस ने शुरू की जांच
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
ऊना, 28 दिसंबर (हि.स.)। ऊना मुख्यालय स्थित एक बैंक में होटल प्रोजेक्ट के लिए ऋण के बदले गिरवी रखी संपत्ति व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की गई है। जिसमें युद्ध चंद बैंस निवासी मंडी की शिकायत पर बैंक के पूर्व एमडी सहित कुल नौ बैंक अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में युद्ध चंद बैंस ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में होटल प्रोजेक्ट के लिए ऊना के एक बैंक से ऋण लिया था। उसने आरोप लगाया कि बैंक अधिकारियों ने उनकी गिरवी रखी संपत्तियों होटल्स से जुड़े आधिकारिक लोन रिकॉर्ड को कथित तौर पर हटाया, नष्ट किया और रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि बैंक अधिकारियों ने साजिश के तहत प्रॉपर्टी की कीमत कम दर्शाई, जिससे उन्हें भारी वित्तीय नुक्सान उठाना पड़ा। यहीं नहीं वैध लोन को गलत तरीके से एनपीए घोषित कर दिया गया। इसके अलावा लोन फाइल में मौजूद वैल्यूएशन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, जो बैंक अधिकारियों की कस्टडी में थे वो भी गायब पाए गए। पीडि़त ने ऊना पुलिस के पास शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और बैंक के 8 अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सभी दस्तावेज की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल



