स्कूली छात्रा से कार में बिठाकर छेड़छाड़, एफआईआर

शिमला, 17 दिसंबर (हि.स.)। शिमला ज़िले के रामपुर उपमंडल में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और जबरन कार में बैठाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है, जब पीड़ित छात्रा अपने घर के पास स्कूल बस का इंतज़ार कर रही थी।

पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार सुबह के समय जब बच्ची बस का इंतज़ार कर रही थी, तभी उसी क्षेत्र का एक युवक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने बच्ची को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और दत्तनगर की ओर ले गया। रास्ते में आरोपी ने कथित तौर पर बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। इसमें आरोपी ने उसके गालों को छूना और हाथ पकड़ना शामिल बताया गया है। इस दौरान वह डरी हुई थी और खुद को असहाय महसूस कर रही थी।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की भूमिका, घटनास्थल के आसपास के हालात और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाना रामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी स्वयं कर रहे हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। अरोपितको गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा