मंडी में एक व्यक्ति ने मंदबुद्धि और मूक-बधिर महिला को बनाया हवस का शिकार,आरोपी हिरासत में
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। मंडी शहर के साथ लगती एक पंचायत में लोहड़ी के पावन पर्व पर एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए एक मंदबुद्धि और मूक-बधिर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार को मंडी शहर के साथ लगते एक गांव में घटित हुई। आरोपी की पहचान चेत राम के रूप में हुई है। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ बोलने में भी असमर्थ है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।
इस शर्मनाक वारदात का खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय ग्रामीण महिला वहां घास काटने के लिए पहुंची। उसने आरोपी को महिला के साथ गलत काम करते हुए अपनी आंखों से देखा और शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और सदर थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चेतराम को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



