मेडिकल जांच में शादी के बाद नाबालिग निकली युवती, पति पर एफआईआर

शिमला, 12 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के जनजातीय क्षेत्र डोडरा-क्वार से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें शादी के कई महीने बाद युवती के नाबालिग होने का खुलासा हुआ है।

मामले के अनुसार जून 2025 में एक युवती अपने माता-पिता को बिना बताए गांव के ही एक युवक के साथ घर से चली गई थी। दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और साथ रहने लगे। उस समय परिवार या प्रशासन को युवती की उम्र को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई।

मामला तब सामने आया जब 9 जनवरी 2026 को युवती अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पहुंची। यहां चिकित्सा अधिकारी ने उसके आधार कार्ड की जांच की, जिसमें यह सामने आया कि युवती ने अभी 18 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है। इस तथ्य की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार युवती के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें उसने बताया कि वह जून 2025 में आरोपी युवक के साथ घर से चली गई थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, दस्तावेजों के अनुसार युवती घटना के समय नाबालिग थी, जिसके चलते यह मामला कानून के दायरे में आता है।

इस पूरे घटनाक्रम के आधार पर थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा