शिमला, 28 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के मल्याणा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना छोटा शिमला में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिमला के ढली निवासी नरेश कुमार पुत्र भगत राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर की शाम करीब 8 बजकर 45 मिनट पर अपनी मोटरसाइकिल नंबर एचपी-11ए-7221 को मल्याणा स्थित वॉशिंग सेंटर के सामने पार्क किया था। अगले दिन 25 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर जब वह अपनी मोटरसाइकिल देखने पहुंचे तो वह वहां से गायब थी।
शिकायतकर्ता ने आसपास काफी तलाश की। लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और मोटरसाइकिल का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



