उन्नाव, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो भाइयों के बीच हुए विवाद हो गया। बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में परिजनों ने उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित युवक फरार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला पीडी नगर निवासी गणेश सोनी के दो पुत्र शिवम (27) व सत्यम (24) के बीच शनिवार काे आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई शिवम ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल सत्यम की आवाज सुन आए परिजनों को देख बड़ा भाई भाग निकला। परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ सिटी दीपक यादव व कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फरार आरोपित की तलाश जारी है। घटना के संबंध में विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित



