शिमला : पिता पर 17 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। पिता पर अपनी नाबालिग बेटी से तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोपी ने बेटी से ये घिनौनी हरकत उस समय की, जब वो 17 वर्ष की नाबालिग थी। इसका खुलासा करने पर आरोपी ने बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की मां ने इस सम्बंध में अपने पति के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी से सम्बंधित धाराओं व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज करवाया है।
रिश्तों को शर्मसार करने वाला ये मामला शिमला जिला के रामपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वर्ष 2017 से 2020 के बीच उसकी 17 वर्षीय बेटी का उसके पति ने अपने निवास स्थान पर यौन शोषण किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीएस की धाराओं 376, 506 व पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



