चिकित्सा जांच में नाबालिग निकली किशोरी, दुष्कर्म व पोक्सो का मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
शिमला, 20 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के चिडग़ांव थाना क्षेत्र से एक मामला उस समय सामने आया जब एक किशोरी की उम्र को लेकर चिकित्सा जांच के दौरान अहम जानकारी सामने आई। दरअसल किशोरी को मार्च 2025 में एक युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। उस समय उसकी उम्र को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी और मामला सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया।
पुलिस के अनुसार 14 जनवरी को किशोरी स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। वहां मेडिकल अधिकारी ने दस्तावेजों और जांच के आधार पर उसकी उम्र की पुष्टि की और बताया कि वह नाबालिग है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उम्र की पुष्टि होते ही पूरे मामले को कानूनी दृष्टि से गंभीर माना गया।
पुलिस ने किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की।
इस मामले में थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि नाबालिग से जुड़ा होने के कारण यह मामला संवेदनशील है और कानून के तहत इसकी जांच की जा रही है। किशोरी की पहचान और निजी विवरण को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में कानून पीड़ित की सुरक्षा और अधिकारों को सर्वोपरि मानता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



