डोडा चूरा से भरी गाड़ी के साथ तस्कर फरार : अन्य आरोपी से छह किलो डोडा पोस्त बरामद
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। कमिश्नर स्पेशल टीम ने लूणी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर छह किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। जबकि एक अन्य तस्कर को डोडा चूरा वाहन सहित फरार होने की जानकारी मिली है। पुलिस तस्कर की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। सीएसटी की तरफ से लूणी थाने में एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एव यातायात शाहीन सी. के निर्देशानुसार, सुपरविजन अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुनील के. पवार के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सीएसटी के प्रभारी मेहराज तंवर मय टीम ने पुलिस थाना लूणी हलका में आरोपी पीपरली विश्रोईयों की ढाणी निवासी सुनील पुत्र शिवलाल को जोधपुर को दस्तयाब कर उसके पास से करीब 6 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
सीएसटी प्रभारी मेहराज के अनुसार अन्य आरोपी कोरना गंगावास राजू विश्नोई जो डोडा चूरा भरे वाहन के साथ फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



