कार छोडक़र भागे तस्कर : 136.640 किलो डोडा-पोस्त जब्त

जोधपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के विशेष अभियान के तहत 136.640 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त सहित एक लग्जरी कार जब्त की है। हालांकि तस्कर मौके से झाडिय़ों का फायदा उठाकर फरार हो गए।

ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमीलाल अपनी टीम के साथ नाकाबंदी पर मौजूद थे। इसी दौरान एस-क्रॉस कार बोयल रोड की तरफ से आती नजर आई। पुलिस को देखकर चालक ने कार घुमाई और भागने लगा। इस पर टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर चालक और साथी कार छोडक़र बबूल की झाडिय़ों में भाग निकले। वहीं तलाशी लेने पर उसमें सात प्लास्टिक कट्टों में भरा कुल 136.640 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। साथ ही चार फर्जी नंबर प्लेटें भी मिलीं। कार की नंबर प्लेट पर लाल पट्टी भी लगी हुई थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश