शिमला, 16 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के जाखू क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। मकान कई दिनों से बंद था और परिवार के लौटने पर घर में तोड़फोड़ और सामान बिखरा हुआ मिला, हालांकि कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता सुमन विक्रांत ड्रीम हाउस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जाखू के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनके ससुराल पक्ष के लोग सितंबर 2025 में मकान की ऊपरी मंजिल को बंद कर मंडी चले गए थे। इसके बाद 5 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक मकान पूरी तरह बंद रहा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 जनवरी की रात उनके ससुराल पक्ष के लोग परिवार सहित वापस लौटे। अगली सुबह 15 जनवरी को जब उन्होंने मकान की जांच की तो पानी की टंकी का ढक्कन अपनी जगह से हटा हुआ मिला। इसके साथ ही मकान की एक साइड खिड़की खुली हुई थी, घर का सामान बिखरा पड़ा था और रसोई की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई पाई गई।
उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुआ है। फ्रिज, एलईडी टीवी, घड़ी और बर्तन सुरक्षित पाए गए। सोने-चांदी के गहने और नकदी पहले ही ससुराल पक्ष अपने साथ ले गए थे।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला चोरी के प्रयास का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि 5 जनवरी से 14 जनवरी 2026 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की के रास्ते मकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया।
इस संबंध में थाना छोटा शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 62 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



