पावर कॉरपोरेशन के सब सेंटर से लाखों की केबल चोरी, एफआईआर

शिमला, 29 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाटकोटी स्थित एचपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPTCL) के सब सेंटर से केबल चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना जुब्बल में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में एचपीपीटीसीएल के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि वे पीआईयू गुम्मा-कोटखाई में तैनात हैं और सब सेंटर हाटकोटी का कार्य भी देखते हैं। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को स्टॉक निरीक्षण के दौरान सब सेंटर से केबल गायब पाई गई। इसके बाद केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में सामने आया कि अज्ञात लोग 8 दिसंबर की रात को सब सेंटर में घुसकर केबल चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस चोरी से विभाग को करीब 6 लाख 76 हजार 292 रुपये का नुकसान हुआ है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पुलिस पोस्ट सरस्वती नगर के प्रभारी एएसआई संदीप कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा