रिश्ता खत्म करने पर महिला को धमकियां, केस दर्ज

शिमला, 02 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला में एक महिला द्वारा रिश्ता खत्म करने की इच्छा जताने के बाद उसे धमकाने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। महिला शादीशुदा है। महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात अरुण नाम के युवक से हुई थी, जो पंजाब का रहने वाला है और दोनों के बीच आपसी संबंध बन गए थे। अब महिला इस रिश्ते को आगे नहीं रखना चाहती, लेकिन आरोप है कि अरुण उसे लगातार अपशब्द कह रहा है और धमकियां दे रहा है।

शिकायत के आधार पर पुलिस थाना बालूगंज में भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा