बोरवेल खुदाई पर विवाद, महिला होटल संचालक से मारपीट, दो लोगों पर केस

शिमला, 20 दिसंबर (हि.स.)। शिमला के ढली थाना अंतर्गत जनेड़घाट में निजी जमीन पर बोरवेल खुदाई को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। होटल संचालक एक महिला ने आरोप लगाया है कि बोरवेल का काम रुकवाने आए दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के बयान पर ढली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता उषा शर्मा निवासी कंडाघाट जिला सोलन ने पुलिस को बताया कि वह जनेड़घाट में एक निजी होटल का संचालन करती हैं।

उषा शर्मा के अनुसार 19 दिसंबर को वह अपनी निजी भूमि पर बोरवेल खुदवाने का कार्य करवा रही थीं। इसी दौरान गांव चन्ना निवासी राजमीत, पुत्र स्वर्गीय ईश्वर अपने साथी कुलदीप के साथ वहां पहुंचा और बोरवेल का काम रुकवाने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की।

घटना के बाद पीड़िता ने ढली थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा