सीआरपीएफ के डी जी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे समस्तीपुर,शहीद के परिजन से की मुलाकात

सीआरपीएफ के डी जी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे समस्तीपुर

समस्तीपुर 05 जनवरी (हि.स.)। सीआरपीएफ के डी जी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह साेमवार काे रहीमपुर रुदौली गांव पहुंचे। यहां उन्हाेंने शहीद कौशल किशोर मिश्रा के आवास पर उनके परिजन से मुलाकात की। डीजी के आगमन को लेकर सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर कैंट व स्थानीय पुलिस अलर्ट रही। इससे पहले उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मिथिला रेंज की डीआईजी डाॅ. स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को शहीद कौशल मिश्रा अपनी टीम के साथ झारखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत समठा और बाबूडेरा जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर थे।इसमें इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के साथ नक्सल विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस विस्फोट में उनके बाएं पैर में गंभीर चोट आई थी। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर राउरकेला, फिर रांची और उसके बाद दिल्ली एम्स भेजा गया था। 11 अक्टूबर से उनका इलाज चल रहा था लेकिन 30 अक्टूबर की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो

गये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय