सांस्कृतिक उत्सवों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार- टीएमसी उपायुक्त सांगले
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
मुंबई ,25 दिसंबर (हि. स.) ।सांस्कृतिक महोत्सव के मौके पर स्कूल यूनिफॉर्म में अलग-अलग तरह के परिधान (कॉस्ट्यूम) पहने बच्चों को देखकर मुझे अपने बचपन के दिन याद आ गए। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ साल भर उनकी अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए सांस्कृतिक उत्सवों की समय _समय ज़रूरत होती है। ऐसे फेस्टिवल स्टूडेंट्स का स्ट्रेस कम करते हैं और उन्हें नई एनर्जी देकर नए रास्ते तलाशने में मदद करते हैं। वहीं, टीएमसी के शिक्षा विभाग के उपायुक्त सचिन सांगले ने केंद्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के शुभारंभ के दौरान यह राय दी कि कला को भी अब बढ़ावा मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि ठाणे मनपा शिक्षा विभाग की तरफ से 23 और 24 दिसंबर को सेंट्रल कल्चरल फेस्टिवल और कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। इस फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे ठाणे मानोस स्कूल नंबर 23 किसान नगर में हुआ। इस मौके पर उपायुक्त सचिन सांगले, प्रभारी शिक्षा अधिकारी शेषराव बड़े, ग्रुप ऑफिसर संगीता बामने से कीमती गाइडेंस मिला। इस मौके पर कल्चरल फेस्टिवल की वर्किंग प्रेसिडेंट सविता चौधरी और बाकी सभी ऑफिस के लोग मौजूद थे।
लगातार दो दिनों तक चले इस सांस्कृतिक महोत्सव में नृत्य और नाटक विभाग में दो कैटेगरी में कॉम्पिटिशन हुए। डांस सेक्शन में क्लास 1 से 5 तक के कुल 30 स्कूल, क्लास 6 से 8 तक के कुल 46 स्कूल और ड्रामा सेक्शन में कुल 102 स्कूलों में से 26 स्कूलों ने हिस्सा लिया, कुल मिलाकर 2000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। फेस्टिवल में, क्लास 1 से 5 प्री-प्राइमरी और क्लास 6 से 8 अपर प्राइमरी, दो सेक्शन में डांस कॉम्पिटिशन हुए, साथ ही क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए नृत्य प्रतियोगिता भी हुई। ये कॉम्पिटिशन एक के बाद एक ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 13 खोपट, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 23 किसाननगर, और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफिस ग्राउंड फ्लोर हॉल विष्णुनगर, नौपाड़ा में ऑर्गनाइज़ किए गए।
प्रोग्राम के शुभारंभ के मौके पर, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 120 का शिवशंभू गाना पेश किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



