उत्तरकाशी, 01 जनवरी (हि.स.)।
उत्तराखंड के चार धामों में तक सुगम यात्रा के लिए बनी ऑलवेदर सड़क परियोजना जहां यातायात के लिए सुगम है वहीं ओवर स्पीड पर विराम न लगने से वाहन दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
चिन्यालीसौड़ में ऑलवेदर सड़क परियोजना के बनने के बाद इस मार्ग पर तेजी से चल रहे स्कूटर बाईक सवार युवाओं पर अंकुश न लगने के कारण मार्ग बनने के बाद अब तक कई वाहन दुर्घटना घटित हो गयी है ।
चिन्यालीसौड़ ऑलवेदर रोड पर युवाओं द्वारा वाहन ओवर स्पीड से चलाने के कारण एक दर्जन से अधिक घटनाएं घटित हो गयी है अभी दो माह पूर्व एक युवा की इसी मार्ग पर ऐक्सीडेंट के कारण मौत हो गयी जब कि कई युवा तेज गति से चलने के कारण घायल हुए है वावजूद इसके युवाओं की रप्तार रूकती नही दिख रही है । इस मार्ग पर सुरक्षा की व्यवस्था न होने के कारण युवा निरंकुश होकर तेज गति से स्कूटर बाईक चलते है जिस कारण ऐक्सीडेंट की कई घटनाऐं घटित होती है। जिम्मेदार विभाग द्वारा ओवर स्पीड पर अंकुश नही लगाया गया तो आने वाले दिनों मे बडी घटना घटित हो सकती है। ऑल वेदर रोड के व्यापारी पूरण सिंह विष्ट ,चैन सिह महर, किशन सिह ,उदय राणा, नवेन्द्र सिंह आदि लोगों का कहना है यदि ओवर स्पीड पर विराम नही लगता है तो स्थानीय लोग इसको लेकर आन्दोलन करेगे ।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



