नेपाल के वीरगंज में कर्फ्यू के बाद सीमा पर अलर्ट, एसएसबी ने बढायी चौकसी

पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)।नेपाल के बीरगंज में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। इसके मद्देनज़र भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। भारत की सीमा सुरक्षा बल एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने सीमा क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और सख्त कर दिया है।

भारत–नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही है। वाहनों की तलाशी के साथ-साथ पहचान पत्रों की भी सख्ती से जांच हो रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। एसएसबी के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

नेपाल के पर्सा जिले के प्रमुख जिला अधिकारी भोला दाहाल ने एक पत्र जारी कर जिले में किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस और सार्वजनिक आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया गया है। सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। दोनों देशों के सुरक्षा बल आपसी समन्वय के साथ हालात पर नजर रखे हुए हैं, ताकि सीमा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार