डोडा पुलिस स्टेशन में शाहीन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, डोडा में साइबर जागरूकता दिवस मनाया
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
डोडा,10 दिसंबर (हि.स.)। डोडा पुलिस स्टेशन में शाहीन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल डोडा में साइबर जागरूकता दिवस मनाया एसएसपी डोडा सदीप मेहता जेकेपीएस के निर्देशानुसार साइबर पुलिस स्टेशन डोडा ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को उभरते साइबर खतरों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए शाहीन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, डोडा में साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और स्कूल के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डोडा साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुरिंदर वीर सिंह चिब ने प्रतिभागियों को विस्तृत व्याख्यान देते हुए निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दीl
साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल का उपयोग चोरी लापता मोबाइल फोन की रिपोर्टिंग के लिए सी आई आर पोर्टल जनता को ठगने के लिए जालसाजों द्वारा अपनाए जा रहे नवीनतम तौर-तरीके, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, ओ टी पी धोखाधड़ी क्यू आर कोड स्कैन घोटाले,ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी और फर्जी ऋण आश्वासन सहित ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी। प्रतिभागियों को सलाह दी गई कि वे अपने सोशल मीडिया खातों को सुरक्षित रखें, फेसबुक व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि जैसे प्लेटफार्मों पर अज्ञात व्यक्तियों से बातचीत करने से बचें और सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं को अपनाएं। यह उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नियमित रूप से साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



