पेंशन के नाम पर 19 लाख 20 हजार रुपए की साइबर ठगी, तीन गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह की फोटो

अमेठी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। अमेठी जिले के थाना बाजार शुक्ल पुलिस व सर्विलांस टीम अमेठी ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 6000 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पेंशन चालू कराने के नाम पर एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से करीब 19.28 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में की गई है।

थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र के ग्राम पूरे बना मजरे बहारपुर निवासी बृजमोहन पुत्र महाराजदीन, जो कि सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं, ने बीते 10 दिसम्बर को थाना बाजार शुक्ल में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कागजात में त्रुटि बताकर पेंशन रुकने की बात कही गई। इसी बहाने आरोपितों ने 9 बार में उनके बैंक खाते से 19 लाख 28 हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए।

तहरीर के आधार पर थाना बाजार शुक्ल पर मुकदमा संख्या 320/25 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

पुलिस ने वाराणसी और मिर्जापुर के रहने वाले तीन अभियुक्तों प्रणव प्रताप सिंह (18), आकाश सिंह (24) और सिद्धार्थ सिंह (30) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को लालच देकर साइबर ठगी करते थे। गिरोह का सरगना ऋषभ शुक्ला बताया गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद नकदी ठगी की रकम का ही हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि फरार आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या लिंक से सावधान रहें और बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी