जींद : अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने धमकी देकर सवा दो लाख ठगे

जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सअप पर युवक द्वारा देखी गई युवती की अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर सवा दो लाख रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सदर थाना क्षेत्र के एक एक युवक ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 28 दिसंबर को उसके व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल आई। जिसमें एक युवती ने अपनी अशील वीडियो दिखाई। फिर उसी युवती ने कॉल कर बताया कि उसकी भी अश्लील वीडियो बनाई गई है।

अगर वीडियो डिलीट करवानी है तो उसके पास पांच हजार रुपये भेज दो। रुपये न देने पर अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी। फिर अगले दिन उसके खिलाफ मुकद्मा दर्ज होने के बारे में बताया गया। फिर वीडियो डिलीट करने के लिए अढाई हजार रुपये मांगे गए। जिसके बाद उससे साढ़े 32 हजार रुपये और मांगे गए। 31 दिसंबर तक आरोपित उससे सवा दो लाख रुपये ब्लैकमेल कर ऐंठ चुके थे। शर्म के मारे उसने किसी को घटना के बारे में नही बताया। आरोपितों की डिमांड लगातार बढ़ती रही। मंगलवार को साइबर थाना के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा