जींद : बीमा पॉलिसी रिफंड के नाम पर सवा पांच लाख ठगे

जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। बीमा पॉलीसियों को रिफंड करने तथा ज्यादा राशि दिलाने की बात कह सीएससी संचालक से साइबर ठगों ने सवा पांच लाख रुपये की राशि ठग ली। पीडि़त सीएससी संचालक ने मामले की सूचना साइबर थाना पुलिस को दी है। पुुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव अलीपुरा निवासी हुसैन अली ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीएससी चलाता है। वर्ष 2023 में उसने बीमा पॉलिसी खरीदी थी। जिसके बाद उसने पचास हजार रुपये की एफडी भी करवाई थी। एजेंट ने बिना सहमति के एफडी इंश्योरेंस कर दिया। जिस पर उसने अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। 17 जुलाई को उसके पास कॉल

आई। जिसने खुद को दिल्ली से बीमा लोकपाल बताया। जिसने बताया कि आपकी दोनों पॉलिसी का रिफंडं हो जाएगा। जिसके लिए आपको एक अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। फिर उसके पास अलग-अलग नंबरों से फोन आए। जिन्होंने बताया कि उसकी राशि 22 लाख रुपये बनती है। जिसके लिए उसे चार्जिज जमा करवाने होंगे। आरोपित गत 16 दिसंबर तक उससे पांच लाख नौ हजार 711 रुपये ऐंठ चुके थे। जिस पर ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने हुसैन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा