साइबर ठगों ने फ़र्ज़ी ई-चालान लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 5 लाख 11 हजार रुपये
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
हरिद्वार, 11 दिसंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के व्हाट्सएप पर फर्जी ई-चालान लिंक भेजकर कुछ ही मिनटों में उसके एकाउंट से पांच लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाल ली। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिलोक कॉलोनी निवासी सतीश कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर ई-चालान जैसा लिंक भेजा, उनके द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर कोई सूचना तो नहीं दिखाई दी, लेकिन थोड़ी ही देर में खाते से लगातार तीन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में क्रमशः2,55,800 रुपये, 1,51,055 रुपये और फिर 1,05,000 रुपये की निकासी हो गई। कुल 5,11,855 रुपये खाते से साफ हो गए।
सतीश ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। बाद में कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम की मदद से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



