वाहन के चालान का मैसेज भेजकर साइबर अपराधियों ने फोन किया हैक, पीड़ित के नाम पर लिया बैंक लाेन

नोएडा, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को वाहन चालान का मैसेज भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक को क्लिक किया, उनके मोबाइल फोन को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। उनके खाते में रकम थी। अपराधियों ने उनके दस्तावेज का दुरुपयोग कर बैंक से चार लाख 18 हजार रुपये का लोन ले लिया तथा उनके खाते से रकम निकाल ली।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात को ब्रह्म दत्त पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 123 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है। कुछ समय पूर्व उन्हें फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। उसमें वाहन चालान का संदेश था। संदेश में एक लिंक भेजा गया था। जैसे ही उन्होंने लिंक को ओपन किया, साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया। मोबाइल फोन के अंदर मौजूद जानकारी को हासिल करके उनके नाम पर 4 लाख 18 हजार रुपये का लोन ले लिया। आरोपितों ने 10 बार में उनके खाते से एक लाख रुपये निकाले तथा तीन लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया। पीड़ित के अनुसार उनके खाते में पहले केवल 1200 रूपये थे। आरोपितों ने लोन लेकर उनके खाते में जमा कराया और रकम निकाल ली। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करवाने के लिए वह थाने का चक्कर लगाता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। कई बार प्रयास के बाद अब एफआईआर लिखी गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी