जेडीए की प्रवर्तन टीम को दो साल बाद दिखा लोकार्पण पट्टिका का अतिक्रमण
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
जयपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर शहर और आसपास के इलाकों में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर क्षेत्र में लगीं लोकार्पण पट्टिकाओं को हटवा दिया। ये पट्टिकाएं सड़क नवीनीकरण व डामरीकरण कार्य के बाद स्थानीय पार्षद द्वारा लगाई गई थीं, जिनको जेडीए ने अतिक्रमण की श्रेणी में माना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्याधर नगर जोन-2 के सेक्टर-22 और सेक्टर-7 क्षेत्र में लगभग 6 स्थानों पर सड़कों का नवीनीकरण और डामरीकरण कार्य किया गया था। कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय पार्षद प्रदीप तिवाड़ी द्वारा वहां लोकार्पण पट्टिकाएं लगाई गई थीं। जेडीए के अनुसार इन स्थानों पर प्राधिकरण की ओर से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया, इसके बावजूद जेडीए का नाम इस्तेमाल करते हुए पट्टिकाएं लगी होने की सूचना सामने आई।
इस मामले की जांच जोन स्तर पर कराई गई, जिसमें इन पट्टिकाओं को अतिक्रमण की श्रेणी में पाया गया। इसके बाद जेडीए जोन-2 की प्रवर्तन शाखा द्वारा 2 दिसंबर को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर पट्टिकाएं हटाने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समयसीमा में इन्हें नहीं हटाए जाने पर जेडीए की टीम ने 4 दिसंबर की सुबह जेसीबी और जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर सभी लोकार्पण पट्टिकाएं हटा दीं। कार्रवाई के दौरान कुछ पुरानी पट्टिकाएं भी हटाई गईं।
जेडीए के उपमहानिरीक्षक राहुल कोटकी ने बताया कि जिन स्थानों पर पट्टिकाएं लगाई गई थीं, वहां जेडीए की ओर से कोई कार्य स्वीकृत या निष्पादित नहीं किया गया था। स्थानीय स्तर पर जेडीए का नाम इस्तेमाल कर पट्टिकाएं स्थापित की गईं, जिसे अतिक्रमण मानते हुए हटाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच जोन डीसी स्तर से कराई गई थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



