नौ बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों को जेडीए दस्ते ने किया ध्वस्त
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को 9 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इसके अलावा जोन-10 में आगरा रोड तिलक हॉस्पिटल के पीछे चाणक्यपुरी में तृतीय और चतुर्थ फ्लोर के अवैध निर्माण की पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-10 में स्थित आगरा रोड तिलक हॉस्पिटल के पीछे चाणक्यपुरी प्लॉट नंबर 20, 21 व 22 में तृतीय और चतुर्थ फ्लोर के अवैध निर्माण किए जाने पर पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। निर्माण नहीं हटाने पर प्रवेश द्वारों, सीढिय़ों को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों पर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। वहीं जोन-10 में लुनियावास में बान्यावाली ढ़ाणी में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''बजरंग विहार'' के नाम से, ग्राम बगराना में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''श्रीजी विहार'' के नाम से,ग्राम बगराना में ही करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''शिव विहार'' के नाम से और ग्राम सुमेल में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-11 में स्थित रिंग रोड से ग्राम नेवटा खटवाडा महेन्द्रा सेज 200 फीट सेक्टर रोड सीमा पर दीवार बनाकर और गेट लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



