तामुलपुर के जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती का विदाई समारोह आयोजित
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
तामुलपुर (असम), 31 दिसम्बर (हि.स.)। तामुलपुर जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती के औपचारिक विदाई के अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई। कुछ दिन पहले जिला आयुक्त के कोकराझार स्थानांतरण का आदेश प्राप्त हुआ था। अतिरिक्त जिला आयुक्त जोंटी डेका की अध्यक्षता में आयोजित आज की बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने जिला आयुक्त के कार्यकाल के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करते हुए भावुक क्षणों को याद किया।
जिला आयुक्त के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति संभव हो पाई। इतना ही नहीं, जिले ने अखिल भारतीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई। अपने संबोधन में जिला आयुक्त ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग के कारण ही यह सफलता संभव हो सकी।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं विभागीय प्रमुखों द्वारा जिला आयुक्त को शराई, गामोछा और अरनाई भेंट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले की नई जिला आयुक्त के रूप में सिमी करण, आईएएस, के कार्यभार ग्रहण करने तक कुछ दिनों के लिए अतिरिक्त जिला आयुक्त जोंटी डेका को जिला आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है।
आज की बैठक में जिला आयुक्त की धर्मपत्नी अपराजिता चक्रवर्ती सहित उनके दो बच्चे, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



