डीसी इलेवन ने सोशल वेलफेयर इलेवन पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

DC XI registered a convincing 9-wicket win over Social Welfare XI


कठुआ 15 जनवरी । जिला प्रशासन की नशामुक्त अभियान पहल के तहत आयोजित एक क्रिकेट मैच में डीसी इलेवन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सोशल वेलफेयर इलेवन को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सोशल वेलफेयर इलेवन को लय बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा और वे 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 43 रन ही बना पाए। डीसी इलेवन का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत साबित हुआ, जिसमें अरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। विश्वजीत सिंह ने 2 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया, वहीं रमन और रणजीत ठाकुर की अनुशासित गेंदबाजी ने स्कोर को नियंत्रण में रखा। एक साधारण लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी इलेवन ने मात्र 6.1 ओवर में 45 रन बनाकर 1 विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया। राजिंदर डिंग्रा ने चार चैकों और दो छक्कों सहित 29 रनों की नाबाद शानदार पारी खेलकर पारी को संभाला, जबकि अश्वनी 8 रनों के साथ नाबाद रहे और टीम को आसान जीत दिलाई। इस मैच ने न केवल खेल का रोमांच प्रदान किया, बल्कि नशा मुक्ति अभियान के तहत खेल को सामाजिक जागरूकता से जोड़कर नशाखोरी के खिलाफ एक सशक्त संदेश भी दिया।

---------------