संसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह पर डीसी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए
- Neha Gupta
- Dec 25, 2025

कठुआ, 25 दिसंबर । खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और जिले भर में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित खेल गतिविधियों की श्रृंखला के सफल समापन के साथ ही गुरूवार को कठुआ स्थित डीसी कार्यालय में संसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह आयोजित किया गया।
डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने रस्साकशी, शतरंज, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, वॉलीबॉल और बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उपायुक्त ने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित उत्साह, अनुशासन और खेल भावना की सराहना की और युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में खेलों के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर संसद खेल महोत्सव 2025 का सीधा प्रसारण भी आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री ने देश भर के युवा खिलाड़ियों से बातचीत की। उपस्थित खिलाड़ियों ने भी सफल खिलाड़ियों की कहानियों से प्रेरणा ली जिन्होंने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान अपनी लगन, समर्पण और उपलब्धियों की गाथा साझा की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह, मुख्य योजना अधिकारी रंजीत ठाकुर, महाप्रबंधक डीआईसी, कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, एसीआर, एडीसी, डीवाईएसएसओ, जिला अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।
---------------



