सिरसा: जन शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर समाधान करें अधिकारी: उपायुक्त

सिरसा, 02 जनवरी (हि.स.)। सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में जो शिकायतें आएं, उन पर संबंधित विभाग तत्परता से कार्यवाही करते हुए निवारण करें, साथ ही शिकायतकर्ता को भी अवगत करवाएं ताकि शिकायत के संबंध में सही जानकारी के साथ समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिकायत का उचित समाधान करने का प्रयास किया जाए ताकि शिकायत को रिओपन न करना पड़े। जो शिकायत कई विभागों से संबंधित है, उसे मुख्य एक विभाग को न भेज कर सभी से रिपोर्ट ली जाए।

उपायुक्त शांतनु शर्मा शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठ के तहत बैठक में समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए तत्परता से निपटान के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, जिला परिषद सीईओ डॉ सुभाष चंद्र विशेष रूप से मौजूद रहे।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शिकायतें लंबित हैं, उनकी मॉनिटरिंग संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी भी करें ताकि समय पर उचित समाधान हो सके। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में आई 7348 शिकायतों में से 6011 का समाधान किया जा चुका है। 155 शिकायतों का समाधान जारी है, 849 शिकायतें रिजेक्ट की जा चुकी हैं जबकि 258 रिओपन की गई है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर एक ही छत के नीचे आमजन की सभी प्रकार की शिकायतों का समाधान का सशक्त माध्यम है। इसलिए जब भी कोई जन शिकायत आती है तो अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करते हुए स्थाई समाधान करें और इसके बारे में परिवादी को भी अवगत करवाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma