उपमुख्यमंत्री शिंदे ने बनाई उत्तर भारतीयों को साथ लाने की रणनीति

मुंबई, 19 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव घोषित होने के बाद मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें तेज हो गई है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उत्तर भारतीयों को साथ लाने के लिए रणनीति बनाई है। मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीय ओबीसी समाज के लोगों को आरक्षण दिलाने की योजना बनाई गई है।

मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीय ओबीसी समाज को यहां ओबीसी का दर्जा प्राप्त करने मे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महाराष्ट्र के नियम-कानून इतने जटिल हैं कि उत्तर भारतीयों को यहां ओबीसी समाज के होते हुए भी आरक्षण इत्यादि के लाभ नहीं मिल पाते हैं। शिंदे गुट ने इसके लिए योजना बनाई है। इस मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री शिंदे शनिवार को उत्तर भारतीय ओबीसी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके लिए ठाणे जिले के मुलुंड चेकनाका के होटल टिप टॉप प्लाजा सभागृह में एक बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक की जिम्मेदारी पार्टी नेता संजय निरुपम को सौंपी गई है।

इस बैठक में ओबीसी समाज से प्रमुख रूप से विश्वकर्मा, बिंद, गुप्ता, चौहान, यादव, पाल, चौरसिया, धोबी, मौर्य, पासी, पटेल (कुर्मी), पटवा, प्रजापति, नाई, राजभर, लोधी, माली और निषाद समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार