बिजली का करंट लगने से घायल हुए पीडीडी कर्मचारी की एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में मौत
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
श्रीनगर, 08 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को बडगाम में बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने सोमवार सुबह एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में दम तोड़ दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान गुलाम मोहि-उद-दीन राथर (55) के तौर पर हुई है जो महावारा बडगाम के रहने वाले गुलाम हसन का बेटा था और डिपार्टमेंट में परमानेंट डेली लेबरर के तौर पर काम करता था।यह घटना बडगाम के लखरीपोरा में हुई जहां कर्मचारी बिजली का तार ठीक कर रहा था तभी वह करंट के सीधे संपर्क में आ गया। शुरू में उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल बडगाम ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि सोमवार सुबह उनकी गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



