सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

मोरीगांव (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। मोरीगांव जिलांतर्गत गेरुवा इलाके में हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस में बताया कि गेरुवा से बूढ़ागांव को जोड़ने वाली सड़क पर गेरुवा इलाके में हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक पर से चालक का नियंत्रण छूट गया, जिसकी वजह से बाइक चालक सड़क पर गिर गया। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मृत बाइक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अविनाश बोड़ो के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी