जंगली हाथी के हमले में वृद्ध व्यक्ति की मौत

होजाई (असम), 04 जनवरी (हि.स.)। होजाई जिले शहर मुख्यालय के करीब जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि भोजन की तलाश में जंगली हाथी रिहायशी से इलाके में घुस आया। इस बीच अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे वृद्ध व्यक्ति पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान प्रभात विश्वास के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वर्ष के पहले सप्ताह के भीतर ही राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत जंगली हाथी के हमले की वजह से हुई है।

स्थानीय लोगों ने वृद्ध व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार वन विभाग को ठहराते हुए वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं। स्थानीय लोगों कहना है कि जंगली हाथी के झुंड को खदेड़ने के लिए वन विभाग को बार-बार अवगत किया गया बावजूद वन विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वन विभाग इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो आने वाले समय में जान माल का और भी नुकसान हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी