सड़क हादसे में दो की मौत

तामूलपुर (असम), 21 दिसंबर (हि.स.)। तामुलपुर जिले के गोरेश्वर इलाके में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात तामुलपुर के गोरेश्वर तीन नंबर बालाबाड़ी बरकसूला इलाके में तेज रफ्तार कार कल्वर्ट से जा टकराई जिसकी वजह से कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

मृतकों की पहचान सीआरपीएफ जवान राजू नार्जारी और असम टेक्सटाइल के चालक लखी बोड़ो के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना का कारण पुलिस प्रारंभिक जांच में कोहरा होने की वजह बताई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी