ट्रेवल्स ऑफिस में संचालक पर जानलेवा हमला, फायरिंग से मचा हड़कंप
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
उरई, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जालाैन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात दबंगों ने एक ट्रेवल्स ऑफिस के संचालक और उसके साले पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैला दी और मारपीट कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुईया थाना उरई निवासी सशेन्द्र राजपूत पुत्र वीरपाल राजपूत इंडियन पेट्रोल पंप के पास “शताब्दी ट्रेवल्स” नाम से कार्यालय संचालित करते हैं। कार्यालय की देखभाल में उनका साला लवकुश पुत्र ग्याचरण निवासी ग्राम ददरी थाना आटा उनकी मदद करता है। पीड़ित के अनुसार 16 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे तीन मोटरसाइकिलों से सवार होकर विशाल राजपूत पुत्र जगपाल राजपूत निवासी ग्राम ददरी थाना आटा हाल पता तुफैलपुरवा इन्द्रानगर उरई, अमित राजपूत पुत्र देशराज राजपूत प्रधान सुनैहता, रोबिन राजपूत निवासी बम्हौरी थाना आटा, रामविशाल निवासी बरारा थाना सरीला जिला हमीरपुर, सहिल निवासी घनश्याम मंडी इन्द्रानगर सहित सात अन्य लोग अचानक कार्यालय पर आ पहुंचे।
आरोप है कि सभी ने मिलकर सशेन्द्र राजपूत और लवकुश के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विशाल राजपूत और अमित राजपूत के पास तमंचे थे। विशाल ने जान से मारने की नीयत से सशेन्द्र पर फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। वहीं अमित ने हवा में फायर किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद विशाल ने तमंचे की बट से सशेन्द्र के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं लवकुश को कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से सिर पर मारा गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर उरई कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 115(2), 190, 191(2), 191(3) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर बाबू ने शनिवार काे बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा



