डीजीपी लद्दाख डॉ. एसडी सिंह जामवाल, एसपी श्रुति अरोड़ा को नई पोस्टिंग के लिए कार्यमुक्त किया गया
- Neha Gupta
- Jan 15, 2026

लेह, 15 जनवरी । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों के बाद पुलिस महानिदेशक डॉ. शिव दर्शन सिंह जामवाल और पुलिस अधीक्षक श्रुति अरोड़ा को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया है।
आदेशों के अनुसार, 1995-बैच एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी डॉ जामवाल को 8 जनवरी, 2026 (दोपहर) से डीजीपी लद्दाख के पद से मुक्त कर दिया गया है और आगे की पोस्टिंग के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
एक अन्य आदेश में, पुलिस मुख्यालय लद्दाख में एसपी के रूप में कार्यरत 2018-बैच एजीएमयूटी कैडर अधिकारी श्रुति अरोड़ा को गोवा सरकार में उनके स्थानांतरण पर 14 जनवरी, 2026 (दोपहर) से केंद्र शासित प्रदेश से मुक्त कर दिया गया है, जहां उन्हें आगे के कर्तव्यों के लिए रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
---------------



