आरिन और अर्शप्रीत कौर का धार्मिक एल्बम संगीतमयी जपजी साहिब का विमोचन
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
मंडी, 28 दिसंबर (हि.स.)। नामधारी सिख संगत के सतगुरु दलीप सिंह जी की कृपा व प्रेरणा से मंडी की सुप्रसिद्ध गायक जोड़ी आरिन और अर्शप्रीत कौर का धार्मिक एल्बम सतगुरु नानक देव जी की बाणी संगीतमयी जपजी साहिब का विमोचन मुख्यातिथि रविवार को नामधारी गुरूद्वारा रामनगर में अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस सुप्रीटेंडेंट मंडी अभिमन्यु वर्मा व एस.पी. यू मंडी की पूर्व प्रो. उपकुलपति अनुपमा सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस धार्मिक संगीतमयी गुरुबाणी का गायन और कंपोज आरिन अरोड़ा व अर्शप्रीत कौर अरोड़ा ने किया है। इस संगीतमयी जपजी साहिब एल्बम को संगीतबद्ध किया है नामधारी समुदाय के प्रसिद्ध हजूरी रागी प्रिंसिपल रनबीर सिंह जी ने। वर्ष 2006 से प्रोफेशनल रूप से अपनी गायकी का सफर शुरू करने वाले मंडी शहर के मशहूर गायक, 2013 में वॉयस ऑफ हिमाचल के विजेता रहे और से तब लेकर आज तक मंडी और केवल हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न बड़े मंचों पर अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके अरिन अरोड़ा और बॉलीवुड, पंजाबी गायिका अर्शप्रीत कौर भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है, मंडी की बहू अर्शप्रीत वॉयस ऑफ पंजाब की विजेता रह चुकी है। इसके अलावा स्टार प्लस वॉयस ऑफ इंडिया की फाइनलिस्ट, ज़ी टीवी सारेगामापा की भी फाइनलिस्ट होने के साथ-साथ देश और विदेश के सभी बड़े मंचों पर परफॉर्म कर चुकी हैं और आज भी गायकी का सिलसिला इसी प्रकार जारी है। पहली अक्तूबर 2017 को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर शादी के बंधन में बंधी यह गायक जोड़ी अपनी जींदगी को सुरों में ढाल रही है। नामधारी गुरूद्वारा रामनगर में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में पृथीपाल सिंह , पार्षद हरदीप सिंह राजा, हरविंदर सिंह टाइगर , गुरुद्वारा जीवन नगर से पलविंदर सिंह , गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब मंडी के प्रधान भाटिया जी , गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण साहिब से संत विश्वेश्वर सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
अरिन अरोड़ा ने बताया कि सतगुरु दलीप सिंह जी का जपजी साहिब जी के पाठ को संगीतमयी बनाने का उद्देश्य, युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से संगीत के माध्यम से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि जिस तरह फिल्मी गानों के लिरिक्स संगीत के माध्यम से लोगों के दिमाग में घर कर जाते हैं, उसी प्रकार लोग श्री सतगुरु नानक देव जी की संगीतमयी गुरुबाणी को सुनकर गुरुओं के बताए सच के मार्ग पर चलकर अपना जीवन यापन करें। इस पावन एल्बम को बनाने हमें लगभग 4 वर्ष लगे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



