हाजो के सत्यभामा पुराना नामघर में 22वां धार्मिक सम्मेलन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कामरुप (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत हाजो के सत्यभामा पुराना नामघर में इस वर्ष 22वें धार्मिक सम्मेलन का भव्य आयोजन पारंपरिक रीति-रिवाजों और धार्मिक आस्था के साथ किया गया। सम्मेलन के अवसर पर प्रातः ध्वजारोहण, शहीद तर्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात नागारा नाम का आयोजन किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त हो गया।
लोकप्रिय नागरा नाम पाठिकाद्वय नमिता कलिता एवं गीतांजलि कलिता के सुमधुर नागरा नाम से हाजो के भुमारबाड़ी क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
परंपरागत रूप से सत्यभामा पुराना नामघर परिसर में आयोजित इस 22वें धार्मिक सम्मेलन में दिनभर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रकाश चंद्र दास उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान सतरा परिसर में आध्यात्मिक शांति और भक्ति भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि परंपरा के अनुसार दो पड़ोस के लोग आपसी समन्वय और सहयोग से प्रतिवर्ष इस धार्मिक सम्मेलन का आयोजन करते आ रहे हैं, जिससे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



