डीआईजी सत्य प्रकाश ने डुमरांव डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
बक्सर, 05 जनवरी (हि.स.)। डुमरांव डीएसपी कार्यालय का सोमवार को डीआईजी सत्य प्रकाश ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण और लंबित कांडों की स्थिति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस का मूल उद्देश्य पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीआईजी ने सबसे पहले अनुमंडल पुलिस कार्यालय में संधारित विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित मामलों की संख्या, अनुसंधान की प्रगति और निष्पादन की गति की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पुराने और लंबे समय से लंबित कांडों की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता का पुलिस व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हो सके।
इस दौरान डीआईजी ने अनुसंधानकर्ताओं को साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान, केस डायरी को नियमित रूप से अद्यतन रखने तथा विधिसम्मत कार्रवाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई आवश्यक है।
मौके पर मौजूद एसपी शुभम आर्य ने डीआईजी को जिले की कानून-व्यवस्था, हालिया आपराधिक घटनाओं और अपराध नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित गश्त, जनता दरबार और जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



