अंबिकापुर: जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, 243 आवेदन प्राप्त, मौके पर हुआ निराकरण
- Admin Admin
- Jan 09, 2026

अंबिकापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत सरगा में शुक्रवार काे जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में जनपद पंचायत सदस्य शिवभरोस बेक, जनपद उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित जनपद सदस्यगण, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राम सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई और उनके प्रश्नों का मौके पर समाधान किया गया। शिविर में कुल 243 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 39 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। पशुधन विभाग के 3 आवेदन अपात्र पाए जाने पर अस्वीकृत किए गए, जबकि शेष 201 आवेदन जो स्थल पर निराकरण योग्य नहीं थे, उनके शीघ्र समाधान के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को दिए गए।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को मौके पर लाभ भी प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा 14 कृषकों को मूंग बीज वितरित किए गए। जनपद पंचायत एवं खाद्य विभाग द्वारा 28 हितग्राहियों को राशन कार्ड दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 महिलाओं को गोद भराई कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण किट प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को जाल, शिक्षा विभाग द्वारा जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, पशुधन विभाग द्वारा 5 बेकयार्ड कुक्कुट हितग्राहियों को चूजे तथा श्रम विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को श्रम कार्ड वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में एसडीएम राम सिंह ठाकुर ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने भी शिविर को उपयोगी बताते हुए प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



