कैथल में नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

कैथल, 01 जनवरी (हि.स.)। कौशल रोजगार निगम में सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर एक तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर की एक कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका शादी के बाद तलाक हो चुका है। इसके बाद वह रोजगार की तलाश में थी। इसी दौरान अगस्त माह में उसकी पहचान अनिल कुमार नामक युवक से हुई। युवक ने खुद को अधिकारियों और नेताओं से संपर्क में बताया और कौशल रोजगार निगम के तहत किसी विभाग में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया।

महिला के अनुसार दो सितंबर को आरोपित उसके घर पहुंचा। वहां उसने नौकरी दिलाने का भरोसा देते हुए उसकी इच्छा के खिलाफ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। डर के कारण वह काफी समय तक चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी।

सिविल लाइन थाना में महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित अनिल कुमार के खिलाफ दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना की जांच अधिकारी एएसआई सुदेश ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे