डीजे बजाने लेकर हुए विवाद में एक घायल, हालत गंभीर

आसनसोल, 21 दिसंबर (हि. स.)। कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर लच्छीपुर काली मंदिर पाड़ा इलाके में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद खतरनाक हिंसा में बदल गया। पड़ोसी रणजीत बाउरी और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने पांचू दास नामक एक युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल पांचू दास को परिजन तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार पांचू दास की सिर के पीछे की हड्डी टूट गई है और उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।चिकित्सकों ने प्लेट लगाकर जल्द से जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी है।

पीड़ित की मां ने कुल्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि डीजे बजाने जैसे मामूली विवाद को लेकर उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।

कुल्टी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त निगरानी भी की जा रही है।

घटना के बाद से नियामतपुर लच्छीपुर इलाके में तनाव का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजे बजाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला हिंसक रूप ले बैठा। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून हाथ में न लेने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा